देहरादून। उत्तराखंड न केवल देवभूमि है बल्कि भारत का तीन सीमा से सटा एक ऐसा प्रदेश है जो आज पलायन का डंस झेल रहा है जिस कारण प्रदेश के सीमावर्ती गांव आज वीरान हो चले हैं । उत्तराखंड बेस सिनेमटिक्स मूवीज एंड पिक्चर्स के बैनर तले प्रदेश की इसी समस्या को उजागर करती हुई , बॉलीवुड कलाकारों से सुसज्जित एक फिल्म अपणु गौ अपणु घौर, का निर्माण किया गया है। फिल्म का प्रीमियर देहरादून के होटल सैफरन लीफ में आगामी 5 जनवरी को शाम 7 बजे होने जा रहा है जिसका संयोजन वारुणी क्रिएशन के द्वारा किया जा रहा है। फिल्म के माध्यम से प्रदेश की इस समस्या को उजागर करने के साथ-साथ एक उपाय सुझाने का भी प्रयास किया गया है कि किस तरह हम अपने प्रदेश- गांव की ओर वापस लौट सकते हैं।
गुरुवार को पत्रकार से वार्ता करते हुए फिल्म निर्माता राज चावला ने बताया कि फिल्म अपणु गौ अपणु घौर की पूरी शूटिंग देवभूमि उत्तराखंड में ही कि गई है, फिल्म के कलाकारों के विषय में बताते हुए कहा की फिल्म में बॉलीवुड के मशहूर कलाकार शाहबाज खान, किरण कुमार, डोली चावल, उम्मा लाल, कुणाल सिंह राजपूत, सुधीर राठी, सुशील चौधरी, मीनू शर्मा, माकूल राणा आदि ने अपनी कलाकारी से फ़िल्म चार चांद लगा दिए हैं। प्रेस वार्ता में पत्रकारों को अधिक जानकारी देते हुए अजय शर्मा ने बताया कि फिल्म में म्यूजिक सूर्यपाल श्रीवान ने दिया है जबकि गानों को उत्तराखंड मशहूर लोक गायक प्रीतम बर्थवान, अनुराधा निराला, बिना बोरा ओर सन्नी दयाल ने अपनी आवाज से पिरोया है। प्रेस वार्ता में फिल्म के डायरेक्टर यतीन्द्र रावत ने बताया कि अपणु गौ अपणु घौर पहली ऐसी प्रादेशिक फिल्म है जिसमें न केवल बॉलीवुड के कलाकारों ने अभिनय किया है साथ ही फिल्म की पूरी यूनिट भी बॉलीवुड से ही आई थी। उन्होंने बताया कि फिल्म में अत्याधुनिक कैमरा और अत्यधिक तकनीक का प्रयोग किया गया है, साथ उन्होंने बताया की फिल्म को पूरे भारतवर्ष के सिनेमा हॉल में प्रदर्शित किया जाएगा।
प्रेस वार्ता के दौरान स्वामी दर्शन भारती, रवि वर्मा, विकास चौहान, राहुल,कुणाल, रॉव जुनैद ,रुपाली रावत शामिल रहे।