श्रीनगर में ट्रक चालक से मिले 3 लाख रूपये किये सीज
श्रीनगर। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर चल रही चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक ट्रक से 3 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। ट्रक चालक द्वारा संतोषजनक जवाब न देने पर पुलिस ने कैश को सीज कर कब्जे में ले लिया है। कोतवाली श्रीनगर प्रभारी सुनील रावत ने बताया कि वाहन चैकिंग के दौरान एसएसटी टीम ने कीर्तिनगर के पास चैकिंग के दौरान एक ट्रक चालक से 3 लाख 66 हजार 200 रूपये जब्त किये हैं। वाहन चालक द्वारा पुख्ता जवाब न मिलने पर कैश को सीज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि वाहन चालक मोहम्मद काशीम बिजनौर निवासी रूद्रप्रयाग से देवप्रयाग की ओर जा रहा था। कीर्तिनगर बैरियर पर चैकिंग के दौरान चालक से नकदी प्राप्त हुई है।