कुल्लू, रोहतांग दर्रा में मार्च के अंतिम दो दिनों में 90 सेंटीमीटर बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है। रविवार को कुल्लू, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रुक-रुककर बर्फबारी होती रही। प्रदेश में दो नेशनल हाईवे समेत 274 सड़कें अभी भी बंद हैं। मनाली-केलांग मार्ग फोर बाई फोर वाहनों के लिए खोल दिया है, जबकि बड़े वाहनों के लिए अभी बंद है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल के अनुसार सोमवार और मंगलवार को मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। 3 से 6 अप्रैल तक प्रदेश में बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी हुआ है।
0 8 Less than a minute