पौड़ी,
कोटद्वार। लैंसडौन विधानसभा के अंतर्गत रिखणीखाल के निकट किमगाँव में सोमवार शाम को गुलदार ने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया। विरोध करने पर गुलदार भाग गया। घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां फर्स्ट ऐडके बाद उसे हायर सेंटर भेजा गया।
जिला पंचायत सदस्य शालिनी बलोधी ने बताया कि किमगांव निवासी मोहन सिंह रोजाना की तरह जंगल मे बकरियां चुगाने गए थे। इसी दौरान अचानक गुलदार ने बकरी पर झपट्टा मारा तो मोहन सिंह ने गुलदार को भगाने का प्रयास किया। जिसमें मोहन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर मचाने पर गुलदार वहां से भाग निकला। घटना के बाद गांव के लोग घायल मोहन सिंह को रिखणीखाल स्थित स्वास्थ केंद्र में लाये। शालिनी बलोधी ने बताया कि प्रथमिक उपचार के बाद मोहन सिंह को हायर सेंटर भेजा गया है। बताया कि गुलदार के हमले में गिरने से मोहन को अंदरूनी चोटें भी आई हैं। उन्होंने क्षेत्र में बढ़ते गुलदार के हमलों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए घायल को उचित मुवाअजा देने की मांग की है।