कोटद्वार के सिगड्डी ग्रोथ सेंटर की इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्टरी केएमसी में श्रमिकों और कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार किया। इस दौरान ठेकेदार व उसके गुर्गों की ओर से श्रमिकों और कर्मचारियों को हथियार लहराते हुए डराने व धमकाने का मामला प्रकाश में आया है।ठेकेदार व उसके गुर्गों ने एक महिला कर्मी से मारपीट के साथ ही अभद्रता भी की। एक कर्मचारी के सिर पर बंदूक की बट से प्रहार किया। उनके रवैये से कर्मचारी भड़क उठे और जोरदार हंगामा किया। हथियार लहराए जाने की सूचना पर कोटद्वार से पुलिस एवं प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और आरोपियों को हिरासत में ले लियाहै।
0 2 Less than a minute