देवाल सर मे पत्थर गिरने से एक व्यक्ति की मौत
चमोली ।
देवाल विकास खंड के गांव पंचायत मेलखेत के तेलियापाटा गांव निवासी बख्तावर सिंह उम्र 45 वर्ष पुत्र शेर सिंह दानू के सर पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से मौत हो गई है। ग्राम प्रधान उर्बी दत्त जोशी ने बताया है, बख्तावर सिंह बुधवार देर रात्रि अपने एक घर से दूसरे घर को जा रहा था। तभी पहाड़ी से अचानक पत्थर गिर कर उसके सर पर लगने से 50 फीट गहरी खाई में गिर गया। गुरुवार को ग्रामीणों ने उसे खाई से निकाला जहां बख्तावर सिंह मृत्यु अवस्था में मिला है।रोड खराब होने से पोस्टमार्टम नहीं किया गया है।
0 1 Less than a minute