उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि राज्य आंदोलनकारियों एवं उनके आश्रितों को सरकारी नौकरी में 10% क्षैतिज आरक्षण विधेयक को माननीय राज्यपाल ने मंजूरी दे दी है। इसके लिए माननीय राज्यपाल जी का हृदयतल से आभार!
मुख्यमंत्री ने कहा “राज्य आन्दोलनकारी हमारे लिए सदैव सम्मानीय रहे हैं, हम उनके सपनों का उत्तराखण्ड बनाने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रहे हैं। इस विधेयक के पास होने से राज्य आंदोलनकारियों एवं उनके आश्रितों को सरकारी नौकरी में प्राथिमकता मिल सकेगी। शीघ्र ही इस विधेयक को लागू किया जायेगा।”