शत शत नमन🙏🇮🇳
चमोली पुलिस द्वारा वीर शहीद स्व0 श्री बसुदेव सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर संपूर्ण पुलिस परिवार की ओर से अर्पित की भावभीनी श्रद्धांजलि
देश की रक्षा के लिए जम्मू-कश्मीर के लेह-लद्दाख में एक्सरसाइज क्लोजिंग के दौरान हुए ब्लास्ट में शहीद हुए *स्व0 श्री बसुदेव सिंह परोडा निवासी गैरसैंण सारकोट जनपद चमोली* का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव पहुँचा। जहाँ *पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग श्री प्रमोद शाह* व प्रभारी निरीक्षक गैरसैंण जयपाल नेगी ने पहुँचकर जम्मू कश्मीर में माँ भारती की सेवा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सपूत बसुदेव सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी व शहीद के परिवारजनों को सांत्वना देते हुए उन्हें याद दिलाया कि स्व. बसुदेव सिंह ने अपने देश की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया है ।
परिजनों के प्रति पुलिस अधिकारियों की संवेदनाएं देख यह स्पष्ट हो गया कि समाज की सुरक्षा में शहीदों का योगदान कभी भुलाए नहीं जा सकते। उनके बलिदान को याद करते हुए सभी ने शहीद के सपनों को पूरा करने की शपथ ली और यह संकल्प लिया कि वे हमेशा अपने देश के प्रति समर्पित रहेंगे। वीर शहीद स्व. श्री बसुदेव सिंह का बलिदान सदैव जनमानस के दिलों में जीवित रहेगा।
विनम्र श्रद्धांजलि 🇮🇳