चमोली,
देवाल विकास खंड की लाइफ लाइन कहीं जानेवाली नंदा देवी राजजात यात्रा मार्ग बगडीगाड व छाजली में पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। कुलिग व वाण गांव के ग्रामीणों के लिए पैदल रास्ता तक तक नहीं है। लोग जान हथेली में रख कर आवाजाही कर रहे हैं। शनिवार दूसरे दिन भी सड़क बंद है। दस गांव सम्पर्क देवाल से कट गया है। वाण , कुलिग, वानुडी ,बगडीगाड, हरनी मुदोली, वाक, सुया गांव में आवश्यक सामग्री फल सब्जियां नहीं पहुंच पा रही है। वाण गांव के सामाजिक कार्यकर्ता हीरा गढ़वाली व हीरा सिंह पहाड़ीश ने कहा कि अभी लोकजात यात्रा 8 सितम्बर को वाण गांव कौसे पहुंचेगी, लोहाजंग से आगे छाजली में रोड पैदल चलने के लायक नहीं है। वाण व कुलिग में एक दर्जन से अधिक वाहन फंसे हैं।लोनिवि के सहायक अभियंता जगदीश टम्टा ने कहा कि शुक्रवार को भेकलताल में फटे बादल से देवाल लोहाजंग मोटर मार्ग के बगडीगाड में 35 मीटर सडक क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं इसी मार्ग के लोहाजंग से पांच किमी आगे छाजली में सड़क 40 मीटर पूरी तरह आउटवास हो गया है। सड़क पैदल चलने लायक भी नहीं है। क्षतिग्रस्त सड़क का मुआयना किया है। सड़क बनाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था पर बनाई जा रही फिर हाल क्षतिग्रस्त स्थानों पर पैदल रास्ता तैयार किया जा रहा है।
रस्सी के सहारे कर रहे गडेरा पार
देवाल में लोहाजंग वाण मोटर मार्ग के छाजली में रोड का नामो निशान नहीं है। जान हथेली में रख कर गधेरे को पार कर रहे हैं ग्रामीण । हेम मिश्रा।