हिंदू पंचांग के अनुसार कृष्ण जन्मोत्सव का पर्व प्रत्येक वर्ष भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। इस बार भादो कृष्ण अष्टमी तिथि 26 अगस्त को सुबह 03:39 से लेकर 27 अगस्त को देर रात 02:19 तक रहेगी। ग्रहस्थ लोग 26 अगस्त को जन्माष्टमी मनाएंगे। इस दिन श्रीकृष्ण की पूजा का शुभ मुहूर्त मध्यरात्रि 12:00 बजे से लेकर 12:45 बजे तक
भगवान श्रीकृष्ण को अर्पित करें प्रिय फूल
- लड्डू गोपाल के हृदय में कमल के फूल का अहम स्थान माना जाता है। अगर आप प्रभु की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, तो जन्माष्टमी की पूजा के दौरान उन्हें कमल के फूल जरूर अर्पित करें। इससे साधक और परिवार के सभी सदस्यों को सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।
- चमेली के फूल को अच्छी सुगंध के लिए जाना जाता है। ऐसे में आप पूजा थाली में चमेली के फूल को जरूर शामिल करें। ऐसा करने से आध्यात्मिक भक्ति में वृद्धि होती है।
- इसके अलावा लड्डू गोपाल को पलाश, करवरी और गेंदे के फूल अर्पित कर सकते हैं। इन सभी फूलों को अर्पित करने से लड्डू प्रसन्न होंगे और जीवन में खुशियों का आगमन होगा। साथ ही साधक को करियर में सफलता प्राप्त होगी।
धन लाभ के लिए जन्माष्टमी पर करें ये उपाय
- जन्माष्टमी पर पूजा के दौरान ”क्लीं कृष्णाय वासुदेवाय हरये:परमात्मने प्रणत:क्लेशनाशाय गोविंदाय नमो नमः” मंत्र का जाप करने से शत्रु का भय कम होता है।
- अगर आप आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं, तो जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर कान्हा जी का केसर मिश्रित दूध से अभिषेक करें। ऐसा करने पर आर्थिक परेशानियों का निवारण होता है।