सरकार ने उत्तरकाशी, टिहरी, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग के कप्तान बदल दिए हैं। ऊधमसिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी को हटाकर पुलिस अधीक्षक, सुरक्षा, अभिसूचना मुख्यालय में भेजा गया है।
मणिकांत मिश्र ऊधमसिंह नगर एसएसपी
उनकी जगह मणिकांत मिश्र को एसएसपी ऊधमसिंह नगर बनाया गया है। मणिकांत मिश्र को एसडीआरएफ सेनानायक से मुक्त कर दिया गया है। सरकार ने उत्तरकाशी के एसपी अर्पण यदुवंशी को हटाकर एसडीआरएफ सेनानायक की जिम्मेदारी सौंपी है। उत्तरकाशी में अब सेनानायक आईआरबी द्वितीय अमित श्रीवास्तव-1 को पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। एसपी प्रशिक्षण पुलिस मुख्यालय श्वेता चौबे को सेनानायक, आईआरबी द्वितीय की जिम्मेदारी गई है।