बीरोखाल में भालू ने किया युवक को घायल
-मुंह और सिर पर आए साठ टांके
पौड़ी । विकासखंड बीरोंखाल के दूरस्थ गांव थापला वल्ला में शुक्रवार सुबह बकरी चुगाने जंगल गए युवक को भालू ने बूरी तरह घायल कर दिया। जंगल के आसपास घास काट रही महिलाओं ने घायल युवक के चिल्लाने की आवाज सुनकर शोर मचाना शुरू कर दिया जिससे भालू जंगल की ओर भाग गया।
ग्रामीणों द्वारा घायल को इलाज के लिए सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल में भर्ती कराया गया। सीएचसी बीरोंखाल प्रभारी डांक्टर शैलेन्द्र रावत ने बताया कि भालू के हमले से घायल युवक के सिर और मुंह पर साठ टांके आ रखे हैं। घायल का सीटी स्कैन कराने के लिए उसे रामनगर रेफर किया गया हैं। थापला वल्ला प्रधान कविता देवी, बीडीसी मेंबर बलदीप रावत, पूर्व प्रधान राम सिहं रावत, सुरेन्द्र सिहं, प्रवीन सिहं, कृपाल सिहं, भगवान सिहं आदि ग्रामीणों का कहना हैं कि 34 वर्षीय भूपेन्द्र सिहं पुत्र बलवंत सिहं निवासी थापला वल्ला शुक्रवार सुबह रोज की भांति गांव के जंगल में बकरी चुगाने गया था।
यहां झाड़ियों की आड़ में छिपे भालू ने भूपेंद्र के उपर हमला कर उसे बूरी तरह से घायल कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि उनके आसपास के क्षेत्र में पांच भालू घुमते दिखाई दे रहे हैं। जिससे लोगों में दहशत बनी हुई हैं। ग्रामीण कुलदीप सिहं ने कहा कि थापला, कमंडई, सौलाड़, बाड़ा, जामरीसारी, भैस्वाड़ा आदि गांवों के बच्चे हाईस्कूल थापला, प्राथमिक विद्यालय थापला में पढ़ने आते हैं। उन्होंने प्रभागीय वन अधिकरी पौड़ी से मांग की है कि क्षेत्र में विभाग की टीम भेज कर भालू को भागने के लिए विभाग की गश्त बढ़ाई जाए। साथ ही घायल युवक को शीघ्र मुआवजा दिया जाए। धुमाकोट रेंज अधिकरी सुभाष घिल्डियाल ने बताया कि भालू के हमले से घायल युवक को उचित मुआवजा दिया जाएगा। थापला गांव में विभाग की टीम भेज कर गश्त बढ़ाई जा रही हैं।
गस्त के निर्देश दिए
थापला गांव में भालू द्वारा युवक को घायल करने की जानकारी मिली हैं। रेंज अधिकारी धुमाकोट को विभाग की टीम भेज कर गस्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए है। :स्वप्निल अनिरुद्ध, डीएफओ पौड़ी गढ़वाल
फोटो बीरोंखाल