भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है। इस साल 7 सितंबर 2024 को गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी। दस दिनों तक मनाया जाने वाला ये त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। सनातन धर्म में सभी देवी-देवताओं से पहले भगवान गणेश को पूजनीय माना जाता है। किसी भी शुभ कार्य से पहले विधि-विधान पूर्वक भगवान गणेश की पूजा-आराधना की जाती है। गणेश चतुर्थी के दिन भी विधि-विधान पूर्वक गजानन को खुश करने के लिए उनकी आराधना की जाती है।
ज्योतिष गणना के अनुसार, गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को खुश करने के लिए अगर आप राशि के अनुसार उनका मनपसंद भोग अर्पित करते हैं तो भगवान गणेश की विशेष कृपा बरसती और मनोवांछित फल मिलता है।