दिल्ली,
भारत में बड़े पैमाने पर कोकीन भिजवाने वाला व लंदन में बैठा मास्टर माइंड इस गोरखधंधे में किसी तरह का धोखा नहीं खाना चाहता था। उसने दिल्ली के महिपालपुर व रमेश नगर की तरह गुजरात के अंकलेश्वर, भरूच में एक दवा कंपनी में रखी गई खेप की निगरानी के लिए अपने दो लड़के अमित व मयूर देसले को रखा हुआ था। ये दवा कंपनी अंतरराष्ट्रीय मास्टरमाइंड के कहने पर काम कर रहे थे। पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर दवा कंपनी के पार्टनर तीन मालिकों को गिरफ्तार किया है।
दिल्ली पुलिस ट्रांजिट रिमांड लेकर इनको दिल्ली लेकर आ रही है। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली से बरामद कोकीन फार्मा सॉल्यूशन सर्विसेज नाम की कंपनी की है और यह आवकार ड्रग लिमिटेड कंपनी से आई थी।