देहरादून।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने मुख्य सेवक सदन में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित राज्य सिविल और प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा में चयनित 289 अफसरों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। चयनित अभ्यर्थियों की तैनाती 19 विभागों में की जाएगी। धामी सरकार में पिछले तीन साल के भीतर 17500 से अधिक अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी मिल चुकी है।
इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने अभ्यर्थियों को शुभकामना एवं बधाई देते हुए कहा कि आज हमारे इन युवा अफसरों के जीवन में एक नई शुरूआत हो रही है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साल 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में इन युवा कर्णधारों का योगदान भी महत्वपूर्ण होगा। कहा कि राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में इन अधिकारियों की नियुक्ति होने से जनहित से जुड़े कार्यों में तेजी आएगी। इससे व्यवस्था को नई गति और दिशा मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पहली कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया था कि राज्य के सरकारी विभागों में रिक्त सभी 24 हजार पदों को भरा जाएगा। अभी अनेक पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने चयनित अफसरों से कहा कि उत्तराखंड को देश का अग्रणी और आदर्श राज्य बनाने के लिए सभी को टीम उत्तराखंड की भावना से कार्य करना है। उन्होंने अफसरों अपेक्षा की है कि वे अपने कार्यक्षेत्र में नियमित नवचार लाएंगे।
—
सरकार व जनता के बीच सेतु का करें काम
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी अधिकारी सरकार और जनता के बीच सेतु का कार्य करेंगे। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आजादी के अमृतकाल के हमारे ये कर्मयोगी अपनी प्रशासनिक क्षमता के माध्यम से आमजन की सेवा कर राज्य को लगातार प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाएंगे। कार्यक्रम मेंर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, प्रेमचन्द अग्रवाल, गणेश जोशी, सौरभ बहुगुणा, रेखा आर्या, अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, एल फैनई, डीजीपी अभिनव कुमार आदि मौजूद रहे।