नेशनल हाईवे किनारे एक बैग में महिला का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। महिला से दुष्कर्म कर गला दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर एसएसपी और एसपी सिटी ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने शिनाख्त कराने के लिए शव को मोर्चरी भिजवा दिया है।
बुधवार की दोपहर करीब 3:30 बजे एनएच 74 काशीपुर हाईवे के किनारे मोहनपुर नंबर एक गांव में कुछ बच्चे बकरी चरा रहे थे। बच्चों ने हल्दी के खेत में संदिग्ध हालत में बड़ा बैग पड़ा देखा। बच्चों की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिसकर्मियों ने बैग खोलकर देखा तो उसमें प्लास्टिक की पन्नी में एक महिला का शव मिला।महिला के गले में दुपट्टा लिपटा था और नाक से खून बह रहा था। महिला की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा, एसपी सिटी मनोज कत्याल, सीओ सिटी निहारिका तोमर के साथ फॉरेंसिक विशेषज्ञ भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की गई, मगर सफलता नहीं मिल सकी।