बदरीनाथ से ऋषिकेश की ओर जा रहा एक यात्रा वाहन (बस) जोशीमठ नगर से 13 किलोमीटर आगे हेलंग नामक स्थान में पहाड़ी से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया
इस यात्रा वाहन में 20 यात्री जो रसिया के रहने वाले हैं बैठे हुए थे कोतवाल जोशीमठ राकेश चंद्र भट्ट ने बताया कि सभी रशियन तीर्थ यात्री ठीक है किसी को चोट नहीं आई है। पुलिस प्रशासन ने दूसरे वाहन को हायर कर सभी विदेशी नागरिकों को ऋषिकेश के लिए रवाना कर दिया है, घटना लगभग 1:50 बजे की बताई जा रही है