धार्मिक विवाद

उत्तरकाशी में आठ नामजद सहित 200 के खिलाफ मुकदमा

उत्तरकाशी में आठ नामजद सहित 200 के खिलाफ मुकदमा

उत्तरकाशी में बीते गुरुवार को हिंदू जनाक्रोश महारैली के दौरान पुलिस पर पथराव, सुरक्षाकर्मियों से मारपीट और दुकानों में तोड़फोड़ कर लोक शांति भंग के आरोप में कोतवाली में आठ नामजद समेत 200 लोगों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उपद्रवियों पर एसएचओ कोतवाली अमरजीत सिंह की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

दर्ज रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि संयुक्त सनातन धर्म रक्षक संघ जनपद उत्तरकाशी द्वारा आयोजित रैली में शामिल व्यक्तियों द्वारा अनुमति में तय मार्ग विश्वनाथ चौक से होते हुए रामलीला मैदान में समापन किया जाना था। रैली में सम्मिलित व्यक्तियों द्वारा सिंगल तिराहा पर लगाए गए बैरिकेट्स को तोड़ने की कोशिश की गई। रैली में शामिल संघ के पदाधिकारी और लोगों को मौके पर मौजूद उपजिलाधिकारी भटवाडी, क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी तहसीलदार भटवाडी आदि उच्चाधिकारीगणों द्वारा काफी समझाया गया परन्तु नहीं माने और जोर जबरदस्ती करने लगे। आरोप है कि रैली का नेतृत्व कर रहे लोगों में जिनमें जितेन्द्र चौहान, सोनू नेगी, सूरज डबराल, कुलवीर राणा, सुशील शर्मा, गौतम रावत, आलोक रावत, सचेन्द्र परमार आदि 150-200 अन्य के द्वारा दोपहर 1 बजे से 3.30 बजे के मध्य ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस बल के साथ धक्का मुक्की कर जोर जबरदस्ती करने लगे और लाठी-डण्डों व पत्थरों से पुलिस व राजकीय कर्मियों पर आपराधिक हमला किया गया। जिससे काफी संख्या में पुलिस बल के कर्मचारी अधिकारी घायल हुए है जो जिला चिकित्सालय में उपचाराधीन है। रैली में सम्मिलित व्यक्तियों द्वारा आक्रोशित भाषण और पुलिस प्रशासन व समुदाय / वर्ग विशेष के विरुद्ध नारेबाजी की गई। तथा महिला पुलिस कर्मियो के साथ धक्का-मुक्की कर अभद्रता कर गाली गलौज की गई। रैली की अनुमति के अनुसार इस दौरान भटवाड़ी रोड स्थित अंबेडकर भवन के नजदीक प्रदर्शनकारियों को पुलिस बैरियर लगाकर धार्मिक स्थल वाले रास्ते पर आगे जाने से रोका गया था। लेकिन यहां भीड़ में शामिल उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस को भीड़ तितर बितर करने के लिए लाठीचार्ज भी करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button