वरिष्ठ पत्रकार व अमर उजाला के पूर्व संपादक दिनेश जुयाल का आकस्मिक निधन हो गया। वह करीब 65 वर्ष के थे और पिछले दो-तीन माह से गंभीर बीमारी से ग्रस्त थे। पीजीआई चंडीगढ़ में उनका इलाज चल रहा था। एक हफ्ते पहले ही वह पीजीआई से इलाज कराकर लौटे थे। उनके परिवार में पत्नी और दो पुत्र हैं।
दिनेश जुयाल ने अमर उजाला में लंबे समय तक सेवाएं दीं । वह कानपुर और बरेली के संपादक रहे। बरेली से वह बतौर संपादक सेवानिवृत्त हुए। हिमाचल संस्करण में भी समाचार संपादक के तौर पर उनकी अहम भूमिका रही। उनके निधन से पत्रकार जगत में शोक की लहर है।