हरिद्वार में संभल के युवक की हत्या कर शव को जलाया
हरिद्वार।
श्यामपुर क्षेत्र के गांव कांगड़ी में एक युवक की गला घोंटकर हत्या कर शव को जला दिया, हालांकि शव पूरा नहीं जल सका। मूल रूप से संभल यूपी निवासी युवक का अधजला शव मिलने पर स्थानीय पुलिस ने हर पहलू पर जांच शुरू कर दी है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर जल्द ही घटना के खुलासे के निर्देश दिए है। रविवार को सूचना मिली की गांव कांगड़ी में उमेश्वर धाम के पास एक युवक का अधजला शव पड़ा है। सूचना मिलने पर पुलिस के होश फाख्ता हो गए। आनन फानन में एसओ नितेश शर्मा मौके पर पहुंच गए। पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि मृतका पिछला काफी हिस्सा जला हुआ था। देखते ही देखते घटनास्थल पर भीड़ एकत्र हो गई। मौके से पुलिस को एक अधजली डायरी और मोबाइल फोन बरामद हुआ। पुलिस ने घटनास्थल से करीब सौ मीटर की दूरी पर शराब के ठेके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले, तब सामने आया कि मृतक ने शनिवार को ठेके से शराब खरीदी थी। पुलिस ने उसकी फोटो से शिनाख्त के प्रयास किए तब उसकी पहचान गोपाल 33 वर्ष पुत्र हरिशंकर निवासी खानसराय कोतवाली संभल यूपी के रूप में हुई। सामने आया कि मृतक की पत्नी अनीता करीब डेढ़ साल से गांव कांगड़ी में अपने बच्चों के साथ रहती है और एक आश्रम में घरेलू कामकाज करती है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि मृतक की गला घोटकर हत्या की गई है, गले पर निशान पाए गए है। जीभ बाहर निकली हुई थी। उसके बाद शव को जलाया गया है। संभवत पेट्रोल से उसे जला देने की कोशिश की गई है।
0 3 1 minute read