*केदारनाथ उपचुनाव::: सीएम धामी का हरीश रावत और गणेश गोदियाल पर जमकर हमला*
- *-रुद्रप्रयाग में प्रचार के लिए पहुँचे धामी ने कहा केदारघाटी के लोग बंटेंगे नहीं, एकजुट रहेंगे*
केदारनाथ उपचुनाव के प्रचार के लिए रुद्रप्रयाग पहुँचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल पर जमकर हमला बोला।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केदारनाथ मंदिर को लेकर कांग्रेस झूठ फैलाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक पूर्व मुख्यमंत्री यह अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं कि पुष्कर सिंह धामी खुद शंकराचार्य बने बैठे हैं और दिल्ली में मेरे द्वारा श्री केदार की शिला की स्थापना की गई। उन्होंने कहा कि मैं सौगंध खाता हूं कि मैंने ऐसा कभी नहीं किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के कुछ लोगों ने मुझे एक मंदिर के शिलान्यास के लिए बुलाया था लेकिन जैसे ही मुझे एहसास हुआ कि इस मंदिर का नाम केदारनाथ मंदिर रखा जा रहा है तो मैंने तत्काल इस मामले में कैबिनेट की बैठक बुलाई और बैठक बुलाकर सख्त प्रावधान कर दिया कि कोई भी हमारे चारधामों के नाम से कहीं कोई इन नामों से मंदिर नहीं बना पायेगा। अगर किसी ने ऐसा करने की कोशिश की तो उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये कांग्रेसी केवल झूठ फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं पूछना चाहता हूँ कि वर्ष 2015 में हरीश रावत जी ने मुख्यमंत्री रहते हुए और गणेश गोदियाल ने बीकेटीसी के चेयरमैन रहते हुए मुंबई में बद्रीनाथ मंदिर का निर्माण कराया था या नहीं। उनको सच्चाई बतानी चाहिए। उस समय हरीश रावत जी मौजूद थे कि नहीं यह सबको पता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने तो कड़ा कानून बना दिया है, इन्होंने तब ऐसा क्यों नहीं किया।
*जूते पहनकर गर्भ गृह के अंदर गए थे गोदियाल*
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के एक नेता हैं वो आजकल गांव गांव में जा रहे हैं। कहीं रामलीला में जा रहे, कहीं बारात में जा रहे, कहीं मुंडन में चले जा रहे, क्यूंकि सौ दो सौ लोग उन्हें वहीं इकठ्ठा मिल रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं उनसे पूछना चाहता हूँ कि आपकी सनातन आस्था तब कहाँ गई थी जब आप केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में जूते पहनकर अंदर चले गए थे। उसका वीडियो आज भी यू ट्यूब में मौजूद है। उन्होंने कहा कि आज भी सबको याद है कि आपदा के बाद कांग्रेस के नेता मंदिर में जूते पहनकर खड़े थे, तब इनके साथ गया एक पत्रकार भाई जूते उतारकर अंदर गया।
*यात्रा का रूट बदलने पर झूठ फैला रहे कांग्रेसी*
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के लोग अब ये झूठ फैला रहे हैं कि धामी सरकार यात्रा का रूट कुमाऊँ की डाइवर्ट करा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि क्या ऐसा संभव है। क्या मैं ऐसा कर सकता हूँ। मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल में हमारे वरिष्ठ मंत्री श्री सतपाल महाराज यहां पर एक बैठक में थे। उन्होंने कहा कि जो भी श्रद्धालु आता है वो पहले से अपनी यात्रा को तय करके आता है कि उसे कहाँ जाना है। कोई यहां से 300-400-500 किमी दूर कैंची धाम, जागेश्वर धाम किसी के कहने पर कैसे जा सकता है।
*बंटेंगे नहीं, एकजुट रहेंगे*
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मैं कांग्रेस के लोगों को बता देना चाहता हूँ कि हमारे देवभूमि के लोग भोले भाले जरूर हैं लेकिन वे इस तरह के प्रोपोगेंडा को अच्छी तरह से पहचानते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे केदार घाटी के लोग, बंटेंगे नहीं बल्कि एकजुट रहेंगे। न हम क्षेत्र के आधार पर बंटेंगे, न जाति के आधार पर बंटेंगे।