जोशीमठ । नगर में घूम रहे भालू को पकड़ने के लिए वन विभाग ने पिंजरा लगा दिया है। साथ ही हर वार्ड के लिए गश्ती दल तैनात कर दिया है। वन विभाग ने लोगों से भी एहतियात बरतने की अपील की है।
नगर के विभिन्न वार्डों में दिन दहाड़े भालू घूमता हुआ नजर आ रहा है। इससे लोगों में भय का माहौल बना है। लोगों ने नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन से भालू को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने और लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की थी। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के वनक्षेत्राधिकारी गौरव नेगी ने बताया कि हर वार्ड में गश्ती दल तैनात कर दिया है जिससे भालू दिखने पर उसे भगाया जा सके। साथ ही भालू को पकड़ने के लिए सुनील वार्ड में पिंजरा भी लगा दिया गया है।
0 1 1 minute read