चमोली-
सचिव, कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग, उत्तराखंड शासन दीपक कुमार ने लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रांगण ग्राम हाट में विकासखंड दशोली के अधिकारियों की उपस्थिति में जन- चौपाल का आयोजन कर जन समस्याएं सुनी ।
क्षेत्र के ज्यादातर ग्रामीणों ने रोड, पानी, बिजली एवं नगर पंचायत से संबंधित समस्याओं से सचिव महोदय को अवगत कराया.
सचिव ने पीडब्ल्यूडी को ल्वां दिगोली सड़क का मलबा डंपिंग जोन में डालने के निर्देश दिए। श्रीकोट मोटर मार्ग से जिनके खेत कटे हैं उन्हें शीघ्र ही मुआवजा दिये जाने के सम्बंध में संबंधित को निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने जल निगम को पीपलकोटी नगर क्षेत्र में बद्रीनाथ NH के साथ-साथ सीवर लाइन का एस्टीमेट बनाने हेतु निर्देश दिए। ग्रामीणों की जैशाल सडक के एलाइमेंट चेंज करने की शिकायत पर उन्होंने PWD, पूर्व/ वर्तमान प्रधान तथा पुलिस की उपस्थिति में THDC के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रकरण पर उचित कार्यवाही कर निष्पादित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने साइबर क्राइम जागरूकता हेतु पुलिस को विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए। उद्यान अधिकारी को पॉलीहाउस, कीवी & एप्पल मिशन के अंर्तगत लक्ष्य पूर्ण करने के साथ-साथ नये सम्भावित क्षेत्रों को खोजने के निर्देश दिये. लखपति दीदी योजना के अंर्तगत संबंधित समूहों की महिलाओं की सूची बनाते हुए प्रारंभ एवं अंतिम 10 समूहों के लक्ष्य निर्धारित करने के भी निर्देश दिये.
वहीं उन्हांेने
सड़क संबंधी विभागों को सड़कों को गढढा मुक्त करने के निर्देश दिए। नगर पंचायत पीपलकोटी को जल संस्थान-जल निगम से सामंजस्य स्थापित करते हुये पानी की समस्या का निवारण करने के साथ-साथ सफ़ाई व्यवस्था को दुरस्त करने के निर्देश दिए.
ग्राम हाट की सड़क को लेकर उन्होंने पीडब्लूडी और टीएचडीसी को आपसी समन्वय से त्वरित गति से समस्या का निस्तारण करने को कहा।
उन्होंने एनएचआईडीसीएल एवं राजस्व विभाग को जिनकी जमीन है उसको मुआवजे हेतु जिलाधिकारी स्तर पर प्रकरण को निष्पादित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान ग्राम प्रधान एवं पूर्व BDC सदस्य ने भी बताया कि ल्वां दिगोली मोटर मार्ग का मलबा जगह जगह डाला जा रहा है। इस हेतु सचिव महोदय ने PWD को केवल डंपिंग जोन में ही मलवा डालने के निर्देश दिए.
श्रीकेाट मोटर मार्ग की ज़द में आए खेतों का अद्यतन मुआवजा नहीं दिया गया है. इस हेतु भी जिलाधिकारी स्तर पर निस्तारण के निर्देश दिये.
गत वर्ष बरसात के दौरान हुए भूस्खलन से गडोरा, अगथला, मायापुर आदि ग्रामों में चैकडेम तथा नालियां क्षतिग्रस्त हैं को लेकर समस्याएं रखी गयी। इस पर सचिव महोदय ने सिंचाई विभाग को निर्देशित किया कि यदि आपदा मद में भेजे हुए प्रस्ताव पर बजट उपलब्ध नहीं हो पा रहा हो तो अगले वित्तीय वर्ष के बजट में राज्य सेक्टर में उपरोक्त कार्यों को लेकर बजट vyavastha की जाये.
गर्मियों के मौसम में पानी की समस्या को लेकर उठाए गए सवालों पर जल निगम ने बताया कि पीपलकोटी पेयजल योजना के लिए 28 करोड़ का प्राक्कलन तैयार किया गया है जिसे पंपिंग योजना के tahat बजट उपलब्धता पर संपन्न किया जाएगा.
जल जीवन मिशन के अर्न्तगत बताया गया कि बेमरू तथा गुनियाल में कार्य पूर्ण हो गया है तथा स्यूण व ल्वा दिगोली में कार्य प्रगति पर हैं।
इस दौरान नायब तहसीलदार राकेश देवली, BDO Joshimath, सहायक विकास अधिकारी पंचायत वीपी ममगाई, जेई पीडब्ल्यूडी मोहित शाह, जेई एनएच राजेश कुमार, जेई सिंचाई अमित सहित अन्य लगभग डेढ़ दर्जन विभागों के 25 से 30 अधिकारी & 150 के लगभग ग्रामीणों मौजूद रहे।