योजना/परियोजना

काण्ड़ा मैखुरा और उमट्टा गांवों में विभिन्न विकास कार्यों और सरकारी भवनों का निरीक्षण

सचिव पेयजल श्री शैलेश बगौली द्वारा आज चमोली जिले के कर्णप्रयाग विकासखण्ड में स्थित काण्ड़ा मैखुरा और उमट्टा गांवों में विभिन्न विकास कार्यों और सरकारी भवनों का निरीक्षण किया गया, साथ ही उन्होंने ग्रामीणों के साथ भी संवाद किया।

सचिव श्री शैलेश बगौली ने सबसे पहले काण्ड़ा मैखुरा (पम्पिंग) पेयजल योजना का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने इण्टेक वैल एवं ट्रीमेंन्ट प्लांट की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अभियन्ताओं एवं ठेकेदार को 02 माह में कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने ऐसा न होने पर संबंधित ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की भी चेतावनी दी।

उमट्टा पेयजल योजना के निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि इस योजना से पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से हो रही है। इसके बाद सचिव पेयजल ने उमट्टा गांव में स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं एएनएम सेन्टर का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रधानाचार्य को शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाई जाए साथ ही कक्षा 10वीं के छात्र-छात्राओं की बोर्ड परीक्षा पर भी विशेष फोकस किया जाए। उन्होंने स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से संवाद भी किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी प्रतिभाग करने एवं जल संवर्द्धन के लिए भी आगे आने को कहा।

सचिव पेयजल ने विभाग के अधिकारियों को दो सप्ताह के अंदर स्कूल एवं एएनएम सेन्टर में जल संयोजन लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कालेश्वर स्थित हार्क केन्द्र एवं एआरटीओ कार्यालय चमोली का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कालेश्वर फूड प्रोसेसिंग सेंटर में कार्यरत महिला कर्मचारियों से संवाद किया जिसमें कर्मचारियों ने अवगत कराया कि इस वर्ष सेंटर में ₹2.5 करोड़ से अधिक की धनराशि का व्यवसाय होने की उम्मीद है। इस सेंटर को महिला सहकारिता द्वारा चलाया जाता है।

एआरटीओ कार्यालय के निरीक्षण में सरकारी दस्तावेजों के रखरखाव एवं परिसर में फैली गन्दगी पर उनके द्वारा गहरी नाराजगी व्यक्त की गई तथा कार्यालय में कोई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित नहीं होने पर आयुक्त परिवहन को सूचित करने तथा कार्यालय में व्यवस्थाएं बेहतर करने और परिसर में साफ-सफाई को विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया। अंत में सचिव पेयजल ने जनपद पौड़ी गढ़वाल के ग्राम वैद में निवासरत 60 ग्रामीणों के साथ भी संवाद किया ।

निरीक्षण के दौरान पेयजल निगम के मुख्य अभियन्ता (गढ़वाल), अधीक्षण अभियन्ता, निर्माण मण्डल गोपेश्वर एवं सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button