दून में एक विदेशी छात्रा के साथ दुष्कर्म की कोशिश के आरोपी विदेशी छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने विदेशी छात्रा को एक पार्टी के सहारे कमरे पर बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की थी। वहीं, पुलिस ने विदेशी युवक को बिना सूचना दिए फ्लैट में रखने वाले मकान मालिक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता और आरोपी छात्र दोनों दून के एक निजी विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि एक छात्रा ने विदेशी छात्रा पर दुष्कर्म की कोशिश का आरोप लगाया था। इस मामले में दिल्ली में मुकदमा दर्ज किया गया था। वहां से 15 नवंबर को क्लेमेंटटाउन थाने को जीरो एफआईआर मिली। दून में एफआईआर पहुंची तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच की। इस दौरान पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कराए। एसएसपी ने बताया कि पीड़िता मोहब्बेवाला में अपने दोस्त के किराए के फ्लैट में एक पार्टी में गई थी।
जाच में पता चला है कि 29 अक्तूबर को आरोपी विदेशी छात्र ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म की कोशिश की। पुलिस ने घटनास्थल का भी निरीक्षण किया। जांच के दौरान पता चला कि पीड़िता ने चंडीगढ़ में होने वाले धार्मिक आयोजन में जाने के लिए घटना से पहले ही 15 दिन के अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र दिया था।