भू कानून के मुद्दे पर पुलिस और आंदोलनकारियों में तनातनी
देहरादून। भू-कानून के मुद्दे पर भू-हड़ताल पर बैठने से रोकने को लेकर देहरादून के शहीद स्थल पर पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच तनातनी की स्थिति बनी है। पुलिस ने भू हड़ताल पर बैठने से रोकने के लिए शहीद स्थल के गेट पर ताला लगा दिया है। ताला खुलवाने के लिए भू-कानून और मूल निवास से जुड़े आंदोलनकारियों नारेबाजी कर रहे हैं।
मूल निवास भू कानून संघर्ष समिति के संयोजक मोहित डिमरी ने मंगलवार से देहरादून के शहीद स्थल पर भू हड़ताल पर बैठने का ऐलान किया था। इसे देखते हुए यहां सुबह ही पुलिस फोर्स तैनात करने के साथ ही शहीद स्थल के गेट पर ताला जड़ दिया गया। इस बीच भूख हड़ताल पर बैठने के लिए मोहित डिमरी भी समर्थकों के साथ पहुंच गए, लेकिन उन्हें गेट पर ही रोक दिया गया। इससे आक्रोशित आंदोलनकारियों ने नारेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने पुलिस पर अवैध तरीके से शहीद स्थल पर तालाबंदी का आरोप लगाया और इसे शहीदों का अपमान करार दिया। उनके साथ बड़ी संख्या में आंदोलनकारी संगठनों के लोग भी थे। शहीद स्थल में प्रवेश को लेकर आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच नोंक-झोंक चल रही है, हालांकि पुलिस की ओर से उन्हें रोका जा रहा है।
0 0 1 minute read