मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया की देश के टूरिज्म सेक्टर को बढ़ावा देने और विश्व स्तरीय बनाने के उद्देश्य से 40 प्रमुख पर्यटक स्थलों की सूची में योगनगरी ऋषिकेश को शामिल करने के लिए प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi और केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री Gajendra Singh Shekhawat जी का हार्दिक आभार।
इस योजना के तहत ₹100 करोड़ की राशि से ऋषिकेश में एक अत्याधुनिक राफ्टिंग बेस स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। यह परियोजना वाटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के साथ ही पर्यटकों को सुविधाजनक और रोमांचक अनुभव प्रदान करेगी। राफ्टिंग बेस स्टेशन के निर्माण से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और राज्य की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।