देहरादून पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन पर नगर एवं देहात क्षेत्र में अभियान चालकर कार्यवाही करते हुए 167 दोषपूर्ण नंबर प्लेट वाले वाहनों से ₹83,500 जुर्माना वसूला, 48 मॉडिफाइड साइलेंसर वाले वाहन सीज किए, और एमवी एक्ट व 81 पुलिस एक्ट के तहत कुल ₹2,43,000 जुर्माना वसूला। 46 वाहनों के कोर्ट चालान किए गए।
0 0 Less than a minute