देश में आटा दाल की महंगाई कम होने का नहीं ले रही है। गेहूं के बाद अब अरहर यानी तूर दाल की कीमत भी रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गई हैं। केरल में सर्वाधिक थोक कीमत 14842 रुपये प्रति क्विंटल पर जा पहुंची है। इस साल मई में 13428 रुपये प्रति क्विंटल के बाद भाव में यह सर्वाधिक उछाल देखा गया है। अभी राष्ट्रीय स्तर पर अरहर दाल का मौजूदा भाव 9662 रुपये प्रति क्विंटल है। जो बीते साल से 19 फीसदी अधिक है।
दरअसल, देश में अरहर दाल का उत्पादन 35 लाख मीट्रिक टन के करीब होता हैं। जबकि इस दाल की घरेलू खपत ही 45 लाख मीट्रिक टन है। ऐसे में केंद्र सरकार को हर वर्ष मोजांबिक, म्यांमार समेत दूसरे देशों से दाल का आयात करना पड़ता है। जबकि पीली मटर के इस्तेमाल से खपत को पूरा करने की भी कोशिश की जाती है। केंद्र सरकार ने अरहर दाल का उत्पादन 40 लाख टन के पार पहुंचने की संभावना जताई गई है। केंद्रीय कृषि मंत्रालय के आंकड़ों से पता चला है कि इस बार खरीफ सीजन में किसानों ने अरहर की बुवाई 6 लाख हेक्टेयर में अधिक की है। इसके बाद कुल रकबा बीते साल के 40.74 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 46.50 लाख हेक्टेयर पहुंच गया है।