भाजपा ने प्रत्याशियों की रायशुमारी के लिए पर्यवेक्षक बनाएं
देहरादून।
भाजपा ने निकाय चुनाव में मेयर, पालिकाध्यक्ष और नगर पंचायत अध्यक्ष के दावेदारों पर रायशुमारी के लिए पर्यवेक्षक नामित कर दिए हैं। सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। पालिकाध्यक्ष और नगर पंचायत अध्यक्ष के दावेदारों के लिए संगठनात्मक जिलों में भी तीन-तीन पर्यवेक्षक बनाएं हैं। ये संबंधित संगठनात्मक जिले के अंतर्गत आने वाले पालिका और नगर पंचायत अध्यक्ष के दावेदारों को लेकर फीडबैक लेंगे।
—-
नगर निगम पर्यवेक्षक
देहरादून सुरेश भट्ट, दुर्गेश्वर लाल व संजय गुप्ता
ऋषिकेश डा. जयपाल चौहान, आशा नौटियाल व श्याम डोभाल
हरिद्वार खिलेंद्र चौधरी, मीरा रतूड़ी व शशांक रावत
रुड़की मुकेश कोली, सहदेव पुंडीर व मधु भट्ट
श्रीनगर आदित्य कोठारी, भूपाल राम टम्टा व नेहा जोशी
कोट्द्वार कैलाश शर्मा, राजकुमार पोरी व मनोज गर्ग
पिथौरागढ़ राजेंद्र बिष्ट, हेमा जोशी और सुरेश गड़िया
अल्मोड़ा बलवंत सिंह भौर्याल, मीना गंगोला व शिव अरोड़ा
हल्द्वानी केदार जोशी, राजेश कुमार व गौरव पांडे
काशीपुर शैलेंद्र बिष्ट, राजेश शुक्ला व मोहनपाल
रुद्रपुर गोविंद बिष्ट, साकेत अग्रवाल व सरिता आर्य