सिलाई बैंड/ ओजरी अपडेट।
यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थान सिलाई बैंड व ओजरी के पास लैंड स्लाइडिंग/हाईवे का कटाव होने से फंसे श्रद्धालुओं हेतु जिला पुलिस, प्रशासन, SDRF, NH, ITBP आदि की टीम द्वारा वहां पर हाईवे के सुचारु होने तक अस्थायी पैदल मार्ग तैयार कर फंसे श्रद्धालुओं तथा इमरजेंसी कार्य से आवागमन करने वाले स्थानीय लोगों को सुरक्षित निकाला जा रहा है। हाईवे को सुचारु करने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है।
पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट, श्री देवेन्द्र सिंह नेगी मौके पर व्यवस्थाओं को देख रहे हैं।
#chardhamyatra2025 #UKPoliceHaiSaath #surkshitchardham #yamunotri