पहाड़ों के ‘असल’ हीरो: JCB ऑपरेटर्स को हमारा सलाम!
पहाड़ों की सुंदरता और मनमोहक दृश्य हर किसी को आकर्षित करते हैं, लेकिन मॉनसून का मौसम आते ही यही पहाड़ कभी-कभी अपना विकराल रूप भी दिखा देते हैं। बरसाती सीजन में पहाड़ों से लगातार मलबा गिरने की घटनाएं आम हो जाती हैं। ऐसे में पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों और पर्यटकों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। यातायात बुरी तरह बाधित हो जाता है, सड़कें बंद हो जाती हैं और कई बार तो गांव का संपर्क ही बाहरी दुनिया से कट जाता है। ऐसे संकट के समय में, जब हर कोई सुरक्षित स्थान की तलाश में होता है, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों के लिए रास्ते खोलते हैं। ये हैं हमारे मेहनती और बहादुर JCB ऑपरेटर्स।
हम अक्सर इन गुमनाम नायकों को भूल जाते हैं। ये वो लोग हैं जो भारी बारिश के बीच, लगातार गिरते मलबे और पत्थरों के खतरे के बावजूद, अपनी जेसीबी मशीन को लेकर मौके पर पहुंचते हैं। फिसलन भरे रास्ते, अस्थिर मिट्टी और चट्टानों के नीचे अपनी मशीन चलाकर ये दिन-रात एक कर देते हैं, ताकि बंद पड़े मार्गों को फिर से खोला जा सके। उनकी एक छोटी सी गलती भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है, लेकिन वे बिना डरे, पूरी एकाग्रता और लगन से अपना काम करते हैं। यह सिर्फ मशीन चलाने का काम नहीं है, यह एक ऐसा कार्य है जिसमें साहस, विशेषज्ञता और दूसरों की मदद करने की सच्ची भावना निहित होती है। ये ऑपरेटर्स सिर्फ मलबा नहीं हटाते, बल्कि वे उम्मीद का रास्ता साफ करते हैं।
ऐसे हीरोज को, जो विपरीत परिस्थितियों में भी अपना कर्तव्य निभाते हुए दूसरों के लिए मार्ग प्रशस्त करते हैं, हमारा दिल से सलाम! वे सचमुच पहाड़ों के असली सिपाही हैं।