पौड़ी पुलिस ने 261# ग्राम_अवैध_चरस के साथ 01 और #नशा_तस्कर को धर #दबोचा।
क्षेत्राधिकारी श्रीनगर श्री अनुज कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्रीनगर श्री जयपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में श्रीनगर पुलिस व सीआईयू टीम द्वारा चेक पोस्टों/बैरियर पर सघनता से चेकिंग करने व हर आने-जाने वाले वाहनों की सघन तलाशी की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा कलियासौड बैरियर श्रीनगर पर चैकिंग के दौरान एक स्कूटी (UK 12G 5177) सवार व्यक्ति सौरभ भट्ट निवासी- तिलवाडा रूद्रप्रयाग को चेकिंग हेतु रोका गया चेकिंग के दौरान स्कूटी की डिग्गी से 261 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई जिस पर अभियुक्त को पुलिस टीम द्वारा मौके से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया कि वह चरस को रुद्रप्रयाग से श्रीनगर में बेचने के लिए ले जा रहा है। अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली श्रीनगर पर मु0अ0सं0- 44/2025, धारा- 8/20/60 NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के पश्चात जेल भेज दिया गया है।