चाइनीज फ़र्ज़ी लोन एप के माध्यम से करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड अभियुक्त अभिषेक अग्रवाल को #UttarakhandPolice साईबर क्राईम पुलिस ने LOC (Look Out Circular) के तहत दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया।
अभियुक्त पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट है। उसके द्वारा करीब 35-40 शेल कंपनियाँ बनाई गईं जिनमें से 13 कंपनियाँ उसके स्वयं के नाम पर और 28 कंपनियाँ अपनी पत्नी के नाम पर रजिस्टर्ड करवायी गईं। जिनमें कई कंपनियों में सह-निर्देशक चीनी नागरिक हैं।
कंपनियों के नाम पर खातों में लगभग 750 करोड़ से अधिक की संदिग्ध धनराशि के ट्रांसक्शन प्रकाश में जिनका विवेचना में अध्ययन किया जायेगा