आज मुख्यमंत्री श्री Pushkar Singh Dhami ने देहरादून में आयोजित कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) दिवस कार्यक्रम में प्रदेशभर से आए सीएससी सेंटर संचालकों को संबोधित कर इस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संचालकों को CSC वी.एल.ई पुरस्कार से सम्मानित किया।
यह दिवस केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि डिजिटल परिवर्तन, सेवा और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के नेतृत्व में शुरू हुई डिजिटल क्रांति आज गांव-गांव तक पहुँच चुकी है।
उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्य में CSC सेंटर लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं। अब यूसीसी पंजीकरण, पासपोर्ट, पेंशन और प्रमाण पत्र जैसी सुविधाएँ ग्रामीण नागरिकों को उनके घर के पास ही उपलब्ध हो रही हैं। इन सेंटरों के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को अपने ही गांव में रोजगार के अवसर भी प्राप्त हो रहे हैं।
इस अवसर पर विधायक श्री Khajan Dass जी, श्री Umesh Sharma Kau जी सहित वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में सीएससी सेंटर के संचालक उपस्थित रहे।