“ग्रीन रुद्रप्रयाग” की थीम पर जनपद रुद्रप्रयाग में आयोजित हुआ भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम।
डीएम रुद्रप्रयाग की अध्यक्षता व एसपी रुद्रप्रयाग की उपस्थिति में दिलाई गई शपथ।
समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और प्रकृति से जुड़ाव का प्रतीक हरेला पर्व आज जनपद रुद्रप्रयाग में पूरे उत्साह और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व स्वयं जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य आयोजन जवाड़ी स्थित रतनपुर क्षेत्र में हुआ, जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, स्कूल-कॉलेजों के छात्र-छात्राओं, एनसीसी/एनएसएस स्वयंसेवकों एवं स्थानीय ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया गया।