श्रीनगर पुलिस 🚔की मॉडिफाइड व रैट्रो साइलेंसर 🏍लगाने वाले चालकों 🧔पर ताबड़तोड़ कार्यवाही,12 मोटर साइकिल सीज़ ।
रैट्रो साइलेंसर सहित 🚦ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वाले 30 चालकों पर मौके पर की ✅कार्यवाही।
दिनांक 19.07.2025 को कोतवाली श्रीनगर क्षेत्रान्तर्गत श्रीनगर पुलिस द्वारा लगातार रैट्रो साइलेंसर के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के दौरान नियमों का पालन ना करने वाले वाहन चालकों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही के दौरानः-
🔈 12 दोपहिया चालकों द्वारा रैट्रो/मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर तेज आवाज उत्पन्न करने पर चालकों के वाहनों सीज किया गया
🛑 11 मोटर साइकिल चालकों के विरुद्ध रैट्रो साइलेंसर व ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर कुल ₹9000/- का चालान कर नियमानुसार वैधानक कार्यवाही की गई।
🔧 07 दोपहिया चालकों के मॉडिफाइड साइलेंसर मौके पर उतरवाकर हटवाए गए।
इस अभियान को मुख्य रूप से ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण और आमजन की शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु चलाया गया।