आज दिनांक 25/07/2025 को बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिरही और छिनका के बीच एक बुलेरो वाहन (संख्या UK 02 TA 8116) अनियंत्रित होकर पलट गया। इस वाहन में कुल 10 लोग सवार थे, जो गोविन्दघाट से अपने गांव नंदानगर घाट की ओर लौट रहे थे।
दुर्घटना में बलबंत सिंह पुत्र केदार सिंह उम्र 52 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि अन्य सवारियां घायल हुईं। घटना की सूचना पर पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुँची। मौके पर ही रेस्क्यू कार्यवाही करते हुए सभी घायलों को जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुँचाया गया, जहाँ उनका उपचार जारी है।
वाहन चालक का मेडिकल परीक्षण कराए जाने पर यह साबित हुआ कि वह नशे की हालत में वाहन चला रहा था। चालक की लापरवाही के कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ। कोतवाली चमोली में चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर सख्त वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।