क्राइम

05 वर्षीय मासूम अपहर्ता को हरिद्वार पुलिस ने खोज निकाला

*कोतवाली नगर*

*05 वर्षीय मासूम अपहर्ता को हरिद्वार पुलिस ने खोज निकाला*

*SSP हरिद्वार ने 05 वर्षीय मासूम के मामले को गंभीरतापूर्वक लेकर खोज के दिए आदेश*

*कोतवाली नगर पुलिस ने बच्ची की तलाश हेतु झोंकी पूरी ताक़त*

*पुलिस द्वारा नगर क्षेत्र के लगभग 250-300 CCTV कैमरे खंगाले गए*

*मैनुअल पुलिसिंग को अलर्ट करते हुए गंगा किनारे तमाम घाटों की तलाशी कर अभियान भी चलाया गया*

*अपहर्ता बालिका को रेलवे स्टेशन हरिद्वार से सकुशल बरामद कर परिवार को सौंपा गया*

दिनांक 27.07.2025 को वादी कल्लू पुत्र सेवाराम निवासी पंडरी हलवा थाना भवजीपुरा, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश ने कोतवाली नगर हरिद्वार में उपस्थित होकर एक तहरीर दी। उन्होंने बताया कि उनकी पुत्री कुमारी सुधा उम्र 05 वर्ष हाथी पुल के नीचे रैन बसेरे के पास से लापता हो गई है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए इस संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 528/2025, धारा 137(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

गुमशुदा / अपहर्ता बालिका की शीघ्र बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में कोतवाली नगर पुलिस द्वारा विशेष पुलिस टीम गठित की गई।

गठित पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल से लेकर कोतवाली नगर क्षेत्र के सम्पूर्ण हिस्सों में लगे 250-300 CCTV कैमरों की गहनता से जांच की गई।

साथ ही मुखबिरों को भी अलर्ट किया गया एवं गंगा किनारे स्थित प्रमुख घाटों पर भी सघन तलाशी अभियान चलाया गया।

दिनांक 29.07.2025 को पुलिस टीम ने लापता / अपहर्ता बालिका को हरिद्वार रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया गया।

बालिका को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। बालिका को सुरक्षित पाकर परिजनों की आँखों में खुशी छलक उठी।

परिजनों एवं स्थानीय लोगों द्वारा हरिद्वार पुलिस का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।

*पुलिस टीम*
1. प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह
2. निरीक्षक वीरेन्द्र चन्द रमोला
3. उपनिरीक्षक चरण सिंह
4. का0 कमल मेहरा
5. का0 निर्मल रांगण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button