देहरादून में आयोजित रक्षाबंधन महोत्सव-2025 में मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री Gajendra Singh Shekhawat के साथ मातृशक्ति को भाई-बहन के अटूट प्रेम और स्नेह के प्रतीक रक्षाबंधन के पावन पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में हमारी सरकार मातृशक्ति के उत्थान एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। महिलाओं को समान अधिकार देने के उद्देश्य से ही प्रदेश में समान नागरिक संहिता को लागू किया है।
शीघ्र ही ग्रामीण महिलाओं की आर्थिकी में वृद्धि के लिए जल सखी योजना शुरू की जाएगी। हम ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं के रखरखाव आदि का कार्य भी आउटसोर्स के आधार पर महिलाओं को देने का कार्य शुरू कर रहे हैं।