ग्रामं ग्रामं गच्छामः
संस्कृत शिक्षां यच्छामः
भोगपुर,मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून से प्रदेश के 13 आदर्श संस्कृत ग्रामों का शुभारंभ किया। इन संस्कृत ग्रामों में संस्कृत भवनों के साथ ही प्राथमिक संस्कृत विद्यालयों की स्थापना भी की जाएगी। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के संस्कृत को जन-जन तक पहुंचाने के स्वप्न को साकार करने की दिशा में हमारी सरकार तेजी से कार्य कर रही है। इसी कड़ी में प्रदेश में इन 13 संस्कृत ग्रामों की स्थापना की गई है।
इस दौरान उत्तरकाशी और पौड़ी जनपद में आई भीषण आपदा में हताहत हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस भीषण आपदा में अपनों को खोने वाले लोगों के प्रति अपनी संवदेनाएं प्रकट करता हूं।
हमारी सरकार आपदा पीड़ितों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। आपदा क्षेत्र में तबाह हुए होटल, होम स्टे, सेब के बागानों और अन्य संपत्तियों के नुकसान के आकलन और पुनर्वास हेतु समिति का गठन किया गया है, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर प्रभावितों को राहत पैकेज उपलब्ध कराया जाएगा। वर्तमान में प्रभावितों को 05 लाख रुपये की त्वरित आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।