💢 नाबालिक सामूहिक दुष्कर्म के मुख्य आरोपी को15 घंटे के भीतर दबोचा
💢 घटनाक्रम का कप्तान ने खुद लिया था संज्ञान
💢 जल्द धरपकड़ के दिए थे निर्देश
💢 अलग अलग समुदाय से जुड़ा था मामला
💢 शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस थी चौकस
ये थी घटना- 👉
प्राप्त शिकायत के मुताबिक पथरी निवासी तीन युवकों ने अपनी ही गांव की नाबालिक लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और फिर पकडे जाने के डर से उसे मकान की छत से नीचे फेंक दिया। शिकायत पर थाना पथरी पर मुकदमा दर्ज किया गया।
मामला था गंभीर- 🧐
दो अलग अलग समुदायो से संबधित व नाबालिक से जुड़ा होने के कारण प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोभाल द्वारा आरोपियों की जल्द धरपकड़ के निर्देश दिए।
मुख्य आरोपी दबोचा- 🚔
पुलिस टीमों ने आज मुख्य आरोपी अरविन्द को 15 घंटे के भीतर रेलवे स्टेशन पथरी से दबोचा। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें रवाना की गई हैं।
♦️पकड़ा गया आरोपित-
अरबिन्द पुत्र सुशील निवासी धनपुरा थाना पथरी उम्र-19 वर्ष