रेस्कयू

नदी मे फंसे 05 व्यक्तियो का किया सकुशल रेसक्यू

🌀 अलग- अलग रेस्क्यू अभियानों में #दून_पुलिस ने SDRF तथा फायर सर्विस के साथ मिलकर आसन नदी मे फंसे 05 व्यक्तियो का किया सकुशल रेसक्यू,

🌀नदी में पशुओं का चारा लेने गए थे पांचो व्यक्ति,

🌀अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से फंस गए थे नदी के तेज बहाव में,

➡️ आज दिनांक 11-08-2025 को कंट्रोल रूम के माध्यम से अलग अलग समय पर #कोतवाली_विकासनगर पुलिस को जुड़ली आदूवाला में आसन नदी में 02 व्यक्तियों तथा कुंजा ग्रांट आसन नदी के बीच टापू में 03 व्यक्तियों के फॅसे होने की सूचना प्राप्त हुई, प्राप्त सूचना पर आवश्यक कार्यवाही हेतु तत्काल विकासनगर पुलिस SDRF व फायर सर्विस डाकपत्थर को सूचित कर मौके पर रवाना हुई तथा मौके पर #क्षेत्राधिकारी_विकासनगर के नेतृत्व में विकासनगर पुलिस, SDRF तथा फायर सर्विस की टीमों द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाते हुए आसान नदी के तेज बहाव के बीच फॅसे पांचों व्यक्तियो का सकुशल रेसक्यू कर टापू से बाहर निकाला गया। पूछताछ में सभी व्यक्तियों द्वारा पशु चारा लेने नदी के बीच जाना तथा अचानक नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण नदी के बीच फसना बताया गया। मौके पर रेस्क्यू किए गए सभी व्यक्तियों को बरसात के दृष्टिगत नदी के बीच में न जाने की हिदायत दी गयी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button