मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (UKBOCW) की योजना का शुभारम्भ किया। इस योजना के माध्यम से कुल ₹24,85,19,700/- (चौबीस करोड़ पचासी लाख उन्नीस हज़ार सात सौ रुपये) की धनराशि संबंधित श्रमिक एवं उनके आश्रितों के बैंक खातों में DBT (Direct benefit transfer) द्वारा हस्तांतरित की गई।
0 0 Less than a minute