हरिद्वार पुलिस व बदमाश के बीच हुई मुठभेड़
⭕️ गंगनहर क्षेत्र में पनियाला कट पर चल रही थी रात्रि चैकिंग
⭕️ चेकिंग के लिए रोका तो कर दी बुलेट (UK 07 BB 9159) सवार बदमाश ने पुलिस टीम पर फ़ायरिंग
⭕️ भगवानपुर हाईवे सालियर के पास मुठभेड़ में जवाबी फायरिंग में लगी पैर में गोली
⭕️ बदमाश को उपचार हेतु संयुक्त उप जिला चिकित्सालय रूड़की कराया गया है भर्ती
⭕️ प्राथमिक जानकारी जुटाने पर बदमाश का नाम ओवैस पुत्र फुरकान निवासी पुरानी तहसील गंगनहर है
⭕️ ओवैस गंगनहर थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरुद्ध पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमे पंजीकृत हैं।
एसएसपी हरिद्वार ने रुड़की अस्पताल पहुंचकर अन्य अधिकारियों से ली विस्तृत जानकारी ली.