🔓 ताला तोड़ा, ✨ज्वेलरी उड़ाई, हरिद्वार पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सलाखों के पीछे भेज कर चोर की नींद उड़ाई
🔶तीन लाख के करीब है, ज्वैलरी की बाजार कीमत
इन्द्रा बस्ती हरिद्वार स्थित मकान का ताला तोड़कर गहने चोरी करने संबंधी प्रकरण का हरिद्वार पुलिस ने २४ घंटे के भीतर खुलासा करते हुए चोरी आभूषणों के साथ शातिर को दबोचने में सफलता हासिल की गई।
बरामद किए गए गहनों की बाजार कीमत तीन लाख रुपए के करीब है जिनमें मंगलसूत्र, झुमके आदि शामिल हैं। आरोपी को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
👉पकड़ा गया शख्स-
अमन थापा उर्फ़ पोंटी पुत्र सोनू थापा निवासी इंदिरा बस्ती कोतवाली नगर हरिद्वार, उम्र- 22 वर्ष