#अवैध_स्मैक_नशा_तस्कर_को_चम्बा_पुलिस_ने_किया #गिरफ्तार।
🔶 श्री आयुष अग्रवाल, श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था ।
🔶 जिसके अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद टिहरी गढ़वाल एवं पुलिस उपाधीक्षक चंबा महोदय के अनुपालन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाते हुए मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
🔶 इसी क्रम में थाना चम्बा पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 20/25 धारा 8/21 एनडीपीएस बनाम दयाराम आदि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सोहिल नाथ पुत्र सागर नाथ निवासी सर्वहारा नगर ,निकट काली का मन्दिर , वीरभद्र ऋषिकेश थाना कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून, उम्र–20 वर्ष में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया टीम द्वारा सुरागरसी पतारसरी करते हुए अभियुक्त सोहिल नाथ उपरोक्त को सी0टी0 गेट आई0डी0पी0एल0 तिराहा ऋषिकेश देहरादून से #गिरफ्तार कर मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:*
01: सोहिल नाथ पुत्र सागर नाथ निवासी सर्वहारा नगर ,निकट काली का मन्दिर , वीरभद्र ऋषिकेश थाना कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून , उम्र – 20 वर्ष
*पुलिस टीम*
1- SI नवीन नौटियाल ।
2 – CT रोहित ।
3- CT सतीश।