शिक्षा

पतंजलि विवि में मनाया गया शिक्षक दिवस , विद्यार्थियों ने दी भावपूर्ण प्रस्तुतियाँ

पतंजलि विवि में मनाया गया शिक्षक दिवस , विद्यार्थियों ने दी भावपूर्ण प्रस्तुतियाँ

हरिद्वार, 5 सितम्बर। पतंजलि विश्वविद्यालय, हरिद्वार में शिक्षक दिवस बड़े उत्साह और गरिमामय रूप से मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के प्राध्यापक, विद्यार्थी और अधिकारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। समारोह में शिक्षकों के योगदान, मार्गदर्शन और आदर्श प्रस्तुत करने की भूमिका को विशेष रूप से रेखांकित किया गया।

समारोह का शुभारंभ वेद मंत्र और दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इसके पश्चात् विश्वविद्यालय के बीए (योग विज्ञान), बीएससी (योग विज्ञान), एमए (मनोविज्ञान), एमए (योग विज्ञान) तथा बीएनवाईएस के विद्यार्थियों ने शिक्षकों के सम्मान में भावपूर्ण भाषण और मधुर गीत प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में योग तथा मानविकी एवं प्राच्य विद्या संकाय की संकायाध्यक्ष प्रो. साध्वी देवप्रिया ने कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान के संवाहक नहीं होते, बल्कि वे विद्यार्थियों के जीवन में संस्कार, अनुशासन और मूल्य स्थापित करते हैं। पतंजलि विश्वविद्यालय की विशेषता यही है कि यहाँ शिक्षा के साथ संस्कृति और जीवन दृष्टि भी दी जाती है।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलानुशासक स्वामी आर्षदेव ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल रोजगार प्राप्त करना नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण और समाज को दिशा देना है। हमारे विश्वविद्यालय का प्रत्येक शिक्षक इस परंपरा को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के डीन अकादमिक प्रो. ऋत्विक सहाय बिसारिया, आईक्यूएसी प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रो. केएनएस यादव, परीक्षा नियंत्रक एवं संबद्ध और अनुप्रयुक्त विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. एके सिंह, तथा योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. तोरण सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए शिक्षकों की समाज-निर्माण में भूमिका को रेखांकित किया।

विद्यार्थियों के प्रस्तुतिकरण का मूल्यांकन निर्णायक मंडल के रूप में डॉ. रोमेश शर्मा और अविनंदा दत्ता ने किया। कार्यक्रम का संयोजन मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. वैशाली गौर तथा योग विज्ञान विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ. मोनिका शर्मा द्वारा किया गया। मंच संचालन आहना गुप्ता, वृत्ति और हर्षित ने किया।

समारोह में पतंजलि विश्वविद्यालय के सभी संकाय सदस्य, विभागाध्यक्ष, संकायाध्यक्ष ,अधिकारीगण व विद्यार्थी उपस्थित रहे और शिक्षक दिवस को गरिमामय बनाने में योगदान दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button