*कोतवाली गंगनहर*
*हरिद्वार पुलिस की गिरफ्त में आया बाइक चोर, चोरी की 02 बाइक बरामद*
*परिवार से अलग रहता है आरोपी, दैनिक ख़र्चों की पूर्ति के लिए देता है बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम*
दिनांक 11.09.2025 को नौशाद पुत्र शमशाद निवासी नेनेडा अनंतपुर थाना भगवानपुर, हरिद्वार द्वारा ख़ुद की मोटर साइकिल चोरी होने के संबंध में अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 441/25 धारा 303(2) BNS दर्ज किया गया।
जिसपर कार्यवाही करते हुए कोतवाली गंगनहर पुलिस द्वारा दौराने चेकिंग लाठर देवा रोड एनएच अंडरपास के पास से अभियुक्त गोपाल पाठक को चोरी की 02 मोटर साइकिलों के साथ दबोचा गया।
*नाम पता अभियुक्तः-*
गोपाल पाठक पुत्र प्रेम नारायण पाठक निवासी मतलबपुर रुड़की कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार उम्र 22 वर्ष।
*बरामदगी*
1- मोटरसाइकिल स्प्लेंडर रजिस्ट्रेशन नंबर UK17A- 1870
2- मोटरसाइकिल स्प्लेंडर बिना नंबर।
*पुलिस टीमः-*
१- अपर उप निरीक्षक आशीष कुमार
2- कांस्टेबल 1321 प्रीतम
3- होमगार्ड 4068 मेघराज