22 सितंबर से देशभर में लागू हो रही नई GST दरों के दृष्टिगत माननीय मंत्रीगणों, विधायकगणों एवं सम्मानित जनप्रतिनिधियों से संवाद किया। इस अवसर पर सभी से आह्वान किया कि वे इस विषय पर 22 से 29 सितम्बर तक अपने-अपने क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रमों का संचालन करें जिससे नई दरों का लाभ आम जनता और व्यापारी समुदाय तक पहुँचे।
हमारा प्रयास है कि यह जागरूकता अभियान केवल प्रचार तक सीमित न रहे बल्कि इसमें आमजन की सहभागिता भी सुनिश्चित हो। GST की संशोधित दरों से प्रदेश की आर्थिकी को मजबूती मिलेगी तथा “वोकल फ़ॉर लोकल” और “लोकल टू ग्लोबल” की दिशा में राज्य को गति मिलेगी। GST की नई दरें लागू होने के बाद न केवल व्यापार को बढ़ावा मिलेगा बल्कि उपभोक्ताओं और उत्पादकों दोनों को इसका लाभ प्राप्त होगा।
इस अवसर पर माननीय राज्यसभा सांसद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष Mahendra Bhatt, कैबिनेट मंत्री श्री Subodh Uniyal, Dr Dhan Singh Rawat जी, श्रीमती Rekha Arya, विधायकगण एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।